महाकुंभ प्रयागराज: कुम्भ में उठी पहचान पत्र की मांग, स्वामी हरि गिरि महाराज ने उठाया मुद्दा
प्रयागराज, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों के नेमप्लेट विवाद के बाद अब महाकुम्भ को लेकर एक नया मुद्दा सामने आया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का कहना है कि कुंभ में आने वाले लोग पहचान पत्र साथ लेकर आएं। जूना अखाड़े के संरक्षक स्वामी हरि गिरि महाराज ने कहा कि सरकार को यह नियम लागू करना चाहिए। कुंभ में आने वालों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी हो, जिसकी लिस्ट प्रशासन के पास हो।
स्वामी हरि गिरि महाराज ने कहा कि लोग सिर्फ पहचान पत्र ही न लाएं, बल्कि उसकी कॉपी भी प्रमाणित करा कर लाएं। ये कॉपी किसी ऑफिसर, पार्षद, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव से प्रमाणित होनी चाहिए। क्योंकि लोग फर्जी पहचान पत्र भी बनवा लेते हैं, ऐसे में दस्तावेजों की जांच जरूरी है। मेला प्रशासन या जिस भी संत के यहां वह जाए। उसकी लिस्ट प्रशासन के पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मान लीजिए राम सिंह नाम का व्यक्ति मेले में आता है और कोई घटना को अंजाम देता है। मेले में हजार आदमी उसके नाम से आते हैं। ऐसे में उसकी जगह कोई दूसरा फंस सकता है। कई लोगों ने योगी का ही फर्जी पहचान पत्र बनवा रखा है। इंदौर में मैंने शिकायत की तो एक आदमी गोंडा से पकड़ा गया। मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि कोई बेगुनाह आदमी न फंसे।
ये भी पढ़ें -बहराइच: नहर के पास मिला अज्ञात युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस