NTPC अधिकारियों ने चुपके से बेच दी नौ करोड़ की राख! विजिलेंस की जांच में हुआ खुलासा

NTPC अधिकारियों ने चुपके से बेच दी नौ करोड़ की राख! विजिलेंस की जांच में हुआ खुलासा

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन की ऊंचाहार परियोजना में बड़ा घपला सामने आया है, जिसमें एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक स्तर के दो अधिकारियों द्वारा नौ करोड़ रुपए की राख निजी एजेंसियों को चोरी छिपे बेंचे जाने की बात विजिलेंस टीम ने पकड़ी है। उसके बाद दोनो अधिकारियों के विरुद्ध एनटीपीसी प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू की है। हालांकि दोनो अधिकारी हाल ही में सेवामुक्त हुए थे।
     
एनटीपीसी की राख निस्तारण में यह खेल करीब तीन साल पहले हुआ था। राख के इस गोरखधंधे में अभी फिलहाल दो बड़े अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है , किंतु इसमें अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है ।
        
एनटीपीसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परियोजना के राख निस्तारण विभाग में करीब दो साल पहले तैनात रहे डीजीएम अरविंद कुमार राय और त्वरित बंगाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की है। दोनो अधिकारियों में अरविंद कुमार राय पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए है। एनटीपीसी उच्च प्रबंधन ने उनके सारे क्लेम का भुगतान रोक दिया है। यही कार्रवाई त्वरित बंगाल के साथ भी की गई है । 


इस तरह हुआ था घपला
एनटीपीसी के डीजीएम रहे त्वरित बंगाल और अरविंद कुमार राय राख निस्तारण का पूरा काम देखते थे। विभिन्न सीमेंट कंपनियों को उच्च श्रेणी की राख एनटीपीसी के शैलो से और सड़क निर्माण करने वाली एजेंसियां ऐश पांड से राख ले जाती थी। इन कंपनियों का एनटीपीसी से एक निश्चित अनुबंध था कि एक टैंकर में इतने टन राख की आपूर्ति की जाएगी। आरोप है कि इन दोनो अधिकारियों ने एजेंसियों से सेटिंग की और टैंकरों में ओवर लोडिंग के साथ-साथ चोरी छिपे कई टैंकरों से राख बेंच देते थे। यही नहीं टैंकरों में राख अधिक लोड होती थी और उन्हे कागज कम भार का दिया जाता था। इस तरह से सालों खेल चलता रहा। जिसमें करीब नौ करोड़ रुपए का एनटीपीसी को चूना लगा है ।


संविदा कर्मी ने पहले उठाई थी आवाज
एनटीपीसी के शैलो में संविदा पर काम करने वाले प्रतापगढ़ जनपद के केराव डीह मजरे झोकवारा निवासी मो इमरान ने राख की इस लूट का सबसे पहले खुलासा किया था। उसने फरवरी 2023 में यह शिकायत की थी कि वह 15 साल राख निस्तारण का काम देख रहा है। इधर राख में गोरखधंधा किया जा रहा है। उसने यह खुलासा तब किया था , जब उसे नौकरी से निकाल दिया गया था । यही नहीं उसने कोतवाली में एनटीपीसी अधिकारी अरविंद कुमार राय के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी ।


एनटीपीसी में छाई खामोशी
एनटीपीसी के राख निस्तारण में करोड़ों का घपला और दो अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के बाद एनटीपीसी में सनसनी फैल गई है। कोई भी अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि इस बारे में उन्हे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि त्वरित बंगाल काफी पहले ऊंचाहार से स्थानांतरण पर जा चुके हैं और अरविंद कुमार राय सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें -सीतापुर: गर्भवती महिला ने दिया अविकसित बच्चे को जन्म, देखने वालों का लगा तांता-जानिए क्या है मामला