टनकपुर: सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो सदस्य गिरफ्तार

टनकपुर: सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो सदस्य गिरफ्तार

टनकपुर, अमृत विचार। नेपाल में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। गिरोह के दो और सदस्य पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।     

बीती 15 जुलाई को कैद सिंह पुत्र स्व. संत किशोर, निवासी ग्राम गांधी गिधौर, पोस्ट गौझरिया पटिया, खटीमा, (उधम सिंह नगर) ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें आरोपित हरकेश मीना, सन्नी, छिन्दर कौर तथा परमजीत सिंह पर सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 3.20 लाख रुपये हड़पने और सन्नी नामक व्यक्ति द्वारा सोना दिखाकर उसे अपने साथ ले जाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा 323, 420, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक ओम प्रकाश को सौंपी गई थी। साथ ही घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सर्विलांस की सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य परमजीत सिंह उर्फ  पम्मी पुत्र  विशन सिंह, निवासी ग्राम बिंदुखेड़ा, थाना रुद्रपुर और सोनू उर्फ सन्नी पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी ग्राम सरकड़ी, थाना केलाखेड़ा, (उधमसिंह नगर) को शारदा बैराज से पूर्व स्टोन क्रशर तिराहा पर कूड़े के ढेर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आर्टिका कार संख्या- यू0के 06, बीसी 3466 को भी जब्त कर लिया।

 दोनों आरोपित नेपाल जाने की फिराक में थे। टनकपुर के कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों गिरफ्तार शातिर किस्म के अपराधी हैं, और उनके विरुद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मामले के फरार चल रहे दो आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल योगेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, ओम प्रकाश, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, कांस्टेबल गिरीश भट्ट शामिल रहे।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत
कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव