पांच रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कप्तान ने किया खुलासा
रुद्रपुर, अमृत विचार: जाफरपुर थाना दिनेशपुर में दो माह पहले हुई गोलीबारी के फरार चल रहे पांच रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मंगलवार की शाम 5 बजे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने खुलासा करते हुए कहा कि फरार आरोपी गोलीबारी का मुख्य आरोपी था और पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 12 अक्टूबर को जाफरपुर पेट्रोल पंप के समीप रात्रि में आपसी लेनदेन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल से 50 से अधिक खाली कारतूस बरामद किए थे। इससे साफ हो गया था कि गोलीबारी की घटना कोई सामान्य नहीं, बल्कि पेशेवर अपराधियों की गैंगवार की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी साहब सिंह उर्फ साबी निवासी ग्राम गज्जीपुरा मिलक खानम रामपुर यूपी सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कई आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था, लेकिन मुख्य आरोपी साहब सिंह उर्फ साबी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पांच रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था और 82 का नोटिस भी चस्पा कर दिया। 31 दिसंबर की शाम साढ़े 4 बजे सूचना मिली कि मुख्य आरोपी को गदरपुर स्थित एक कैंटीन में देखा गया है। पुलिस ने शाम पांच बजे दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।