साइबर ठगों का चाइना, पाकिस्तान से कनेक्शन
देहरादून, अमृत विचार: एसटीएफ उत्तराखंड ने बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों नोएडा निवासी रवि ढींगरा और दिल्ली निवासी हरपाल सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि साइबर गैंग के सदस्यों ने देहरादून निवासी एक युवक को कॉल कर बताया था कि उन्हें नौकरी डॉट कॉम से आपका बायोडाटा मिला है। जिसके बाद गैंग ने बहुराष्ट्रीय कंपनी में जॉब दिलाने की बात कर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पहले 14800 रुपए खाते में जमा करा लिए। उसके बाद फर्जी ऑनलाइन इंटरव्यू लेकर सेलेक्ट भी कर लिया। फिर नौकरी के लिए जरूरी संबंधित कोर्स न होने की वजह बताकर वीजा कैंसल करना बताकर रजिस्ट्रेशन फीस 3 माह में वापस करने को कह दिया था। यहां से ठगी का असली खेल शुरू हुआ। गैंग ने दूसरे व्हाट्स एप नंबर से पीड़ित युवक को कॉल कर यूनाइटेड किंगडम (यूके) में कोकाकोला कंपनी में एवीपी (ऑपरेशन) की वेकैंसी बताकर यहां जॉब दिलाने का झांसा दिया और विभिन्न खातों में 22.96 लाख रुपए जमा करा लिए थे।
एसएसपी के अनुसार, आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में दुबई, चाइना व पाकिस्तान से कनेक्शन होना स्वीकार किया है, जिनके सम्बन्ध में इनके मोबाइल फोन में भी व्हाट्सएप, टेलीग्राम के माध्यम से चैटिंग होनी पायी जिसमें आपस में बैंक खातों की यूपीआई आईड़ी, खातों की डिटेल्स, क्यूआर कोड, स्कैनर आदि का आदान-प्रदान किया गया है। इसके अलावा यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी में एक-दूसरे से खातों में भारतीय रुपए के ट्रान्ज़ैक्शन सम्बन्धी चैट्स पाई गयी हैं। अभी तक इस गैंग के 12 आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा चुकी है।