बहराइच: 125 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

63 लाख बताई जा रही स्मैक की कीमत

बहराइच: 125 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। पुलिस और एसएसबी जवानों ने संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान एक नेपाली स्मैक तस्कर को 125 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला और एसएसबी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देशन में जवान सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज राम गोविंद चौधरी, उप निरीक्षक विनय कुमार, मुलायम सिंह यादव और एसएसबी के इंसपेक्टर कुमार ऋतुराज, एएसआई विप्लव कुमार घोस, दिनेश कुमार की टीम भारत नेपाल सीमा पर शनिवार को पेट्रोलिंग कर रही थी। 

पुलिस और एसएसबी जवान थाना क्षेत्र के चौरी कुटिया के पास पहुंचे। तभी एक नेपाली नागरिक आया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 125 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिस पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसकी पहचान नेपाल राष्ट्र के फुलटेकरा वार्ड नंबर 21 पुरैना निवासी अनवर अली पुत्र अख्तर अली के रूप में हुई है। बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है। कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 63 लाख रूपये है।

ये भी पढ़ें- बहराइच में बाढ़ से हाहाकर: बाढ़ के पानी में फंसे सैकड़ों ग्रामीण, NDRF ने 63 को निकाला, रेस्क्यू जारी