SGPGI: किडनी से दिल के करीब तक पहुंच गया था कैंसर, डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर बचाई मरीज की जान

65 वर्षीय महिला के दिल के नीचे तक फैल गया था कैंसर

SGPGI: किडनी से दिल के करीब तक पहुंच गया था कैंसर, डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर बचाई मरीज की जान

लखनऊ, अमृत विचार। एसजीपीजीआई के डॉक्टरों ने 65 वर्षीय महिला की जान बचाने में सफलता हासिल की है। महिला की हालत बहुत खराब थी, कैंसर उनकी किडनी से दिल के नीचे तक फैल चुका था। यानी की ट्यूमर गुर्दे से लेकर दिल को खून पहुंचाने वाली नस तक फैला हुआ था।  देरे होने पर महिला की जान भी जा सकती थी। ऐसे में कैंसर का रोबोट के जरिये जटिल ऑपरेशन करने का फैसला डॉक्टरों ने किया। जिसमें वह कामयाब रहे। ऑपरेशन के चार दिन बाद मरीज को छुट्टी कर घर भेज दिया गया है। यह ऑपरेशन यूरोलॉजी विभाग के डॉ. उदय प्रताप सिंह की देखरेख में किया गया। बताया जा रहा है कि ऐसी सर्जरी पूरी दुनिया के कुछ ही केंद्रों पर हुई है।
  
एसजीपीजीआई के यूरोलॉजी विभाग के डॉ. उदय प्रताप सिंह ने बताया कि वाराणसी निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज किडनी में ट्यूमर की समस्या के साथ ओपीडी में आयी थी। वाराणसी के एक बड़े अस्पताल ने रेफर किया था। जांच में ट्यूमर कैंसर युक्त मिला। कैंसर किडनी से लेकर दिल के नीचे इनफीरियर वीना कावा तक फैल हुआ था। ऑपरेशन में जोखिम था। ऑपरेशन के दौरान इनफीरियर वीना कावा के छतिग्रस्त होने का खतरा था। उन्होंने बताया कि यदि थ्रोम्बस दिल को खून पहुंचाने वाली नस के जरिये दिल तक पहुंच जाता । तो यह स्थिति मरीज के लिए जानलेवा हो सकती है।  ऑपरेशन के दौरान लिवर की देखभाल के लिए गैस्ट्रो सर्जन डॉ. रजनीश कुमार सिंह की मदद ली गई। ऑपरेशन टीम में एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. संजय धीराज और डॉ. अमित रस्तोगी मौजूद रहे।