Kanpur: पीआरडी जवान ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, इस वजह से था परेशान...परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पीआरडी जवान ने पत्नी वियोग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि पति से विवाद होने के बाद पत्नी मायके चली गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी कुंवरलाल पुत्र मूलचंद उम्र 39 वर्ष ने गुरुवार सुबह 9 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा उन्हें सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी विवाद के चलते मायके चली गई थी, जिससे मृतक कुंवरलाल परेशान था। लिहाजा उसने सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।