रामपुर : मंदिर के पीछे मांस दबाने पर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, पुलिस ने कराया मामला शांत

रामपुर : मंदिर के पीछे मांस दबाने पर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, पुलिस ने कराया मामला शांत

रामपुर/ सैदनगर, अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में मंदिर के पीछे मांस दबे होने पर हिंदू संगठन भड़क गए। ग्रामीणों की मौजूदगी में तमाम लोग मौके पर हंगामा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर दबे हुए मांस को निकाल कर दूसरी जगह दबाया। मामला थाना क्षेत्र के खौद चौकी के पास का है। पुलिस ने दो दिन पहले आंगा निवासी एक युवक को पशु के साथ पकड़ा था। पुलिस ने जांच कराई तो मांस गोवंश पशु का निकला।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह गांव में मांस को बेचने के लिए बाहर से लाए थे। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने पकड़े गए मांस को चौकी परिसर के पास झाड़ियों में गड्ढा खोदकर दबा दिया। जहां पर पुलिस ने मांस दबाया था। उससे 50 मीटर की दूरी पर धार्मिक स्थल था। सोमवार को मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह भड़क गए। नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीण मौके पर जमा होने लगे। इस दौरान कुछ हिंदू संगठन के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। हंगामा करने लगे।

हंगामे की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अजय पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए।थाना अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाया तो मामला शांत हो गया। थाना अध्यक्ष ने लोगों को आश्वासन दिया मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी आरोपी होगा उसका कार्रवाई होगी। इस दौरान पुलिस ने मांस को गड्ढे से निकाल कर दूसरी जगह दबवाया।

ये भी पढ़ें : रामपुर : पांच वर्ष में हुए तीन लोकसभा चुनाव, रोजगार शून्य

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे