रामपुर : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

रामपुर : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

रामपुर, अमृत विचार। किशोरी से दुष्कर्म मामले में विशेष न्यायधीश पॉक्सो एक्ट की कोर्ट ने दोषी को 20 वर्ष की कैद और 1.15 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण का कहना था कि 28 मार्च 2023 को वह मजदूरी करने गया था। उसकी पत्नी पूर्णागिरी गई थी। 15 साल की बेटी घर पर अकेली थी। जब वह घर पर पहुंचा तो बेटी वहां नहीं थी। रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल सका।

कुछ लोगों ने बताया कि उनकी बेटी को सुरेंद्र ले गया है। इसके बाद उन्होंने थाने  में तहरीर दी थी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। किशोरी को बरामद करके बयान दर्ज कराए थे। इसमें दुष्कर्म की बात सामने आई। इस पर पुलिस ने मुकदमे में दुष्कर्म की धाराएं बढ़ा दी थीं। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायधीश पॉक्सो एक्ट की कोर्ट में हुई।

मंगलवार को पीठासीन अधिकारी रामगोपाल सिंह ने दोषी सुरेंद्र को 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर 1.15 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया। विशेष लोक अभियोजक सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि जुर्माने की राशि पीड़िता को दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : रामपुर : रंजिश में घर पर की चढ़ाई, विरोध करने पर युवक को मारी गोली...मौत

ताजा समाचार

Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय