बदायूं में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, दस हजार रुपये रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार 

बदायूं में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, दस हजार रुपये रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार 

सहसवान/ बदायूं, अमृत विचार। बरेली से आई एंटी करप्शन टीम ने थाना जरीफनगर की पुलिस चौकी दानपुर के इंचार्ज धर्मवीर सिंह को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गांव अंबियापुर निवासी मनोज पर गाली-गालौज, मारपीट, दबंगई का आरोप लगा था। सीओ सहसवान इस मामले की जांच कर रहे थे। चौकी इंचार्ज को जानकारी हुई तो वह आरोपी को धमकाकर रुपये मांग रहे थे। मनोज की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज को पुलिस चौकी से गिरफ्तार किया और थाना मुजरिया ले जाया गया। जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी ने उपनिरीक्षक को निलंबित करके विभागीय जांच का आदेश दिया है।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव अंबियापुर निवासी कुछ ब्राह्मणों ने गांव निवासी मनोज कुमार यादव के खिलाफ बरेली जाकर आईजी से शिकायत करके बताया कि वह वह गांव में दबंगई दिखाता है, आए दिन ग्रामीणों से मारपीट करता है। आईजी के आदेश पर सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह ने जांच शुरू की। जिसकी भनक दानपुर चौकी इंचार्ज व बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव पवसरा निवासी उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह को लगी। उन्होंने लगभग एक सप्ताह पहले मनोज कुमार को बुलाया। शिकायत के बारे में बोलकर जेल भेजने की धमकी दी और 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी। कहा कि रुपये देने पर वह जेल नहीं जाएगा और शांतिभंग में चालान की कार्रवाई की जाएगी। मनोज कुमार चौकी इंचार्ज के बार-बार बुलाकर धमकाने के चलते परेशान हो गए थे। 

उन्होंने मंगलवार को बरेली एंटी करप्शन टीम को सूचना दी। गुरुवार को ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह टीम के साथ जरीफनगर क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने मनोज को रुपये लेकर पुलिस चौकी पर भेजा, जहां चौकी इंचार्ज नहीं थे। मनोज ने उन्हें फोन किया तो चौकी इंचार्ज ने किसी और को रुपये देने की बात कही। मनोज ने कहा कि वह रुपये उन्हें ही देगा। कुछ देर के बाद चौकी इंचार्ज पहुंचे, तब मनोज ने उन्हें दस हजार रुपये दिए। इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज को पकड़ लिया और मुजरिया थाने ले गई। एंटी करप्शन टीम के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शुक्रवार को उपनिरीक्षक को बरेली कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें