लखीमपुर खीरी: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार के दोनों पैर कटे, मौके पर मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया क्षेत्र में कठिना नदी पुल के पास रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक के दोनों पैर कट गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
दरअसल, हादसा गोला मोहम्मदी रोड पर शनिवार की सुबह करीब 7 बजे हुआ। कठिना पुल के पास मोड़ पर शाहजहांपुर डिपो की बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए, जिससे अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे के बाद चालक बस मौके पर छोड़कर भाग निकला।
वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराने की कोशिश की। मृतक पुवाया जिला शाहजहांपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। रेहरिया पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र बताया की युवक की पहचान कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: निराश्रित महिला के लिए DM ने खोला योजनाओं का पिटारा, बच्चों को भी मिलेगा लाभ