कासगंज: आशाओं कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय पर किया प्रदर्शन, स्वास्थ्य अधीक्षक और बीसीपीएम पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप 

प्रदेश उपाध्यक्ष को ज्ञापन देकर कार्यवाही किए जाने की मांग

कासगंज: आशाओं कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय पर किया प्रदर्शन, स्वास्थ्य अधीक्षक और बीसीपीएम पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप 

कासगंज, अमृत विचार। विकास खंड क्षेत्र गंजडुंडवारा की आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने वेतन न दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर स्वास्थ्य अधीक्षक एवं बीसीपीएम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। प्रदेश उपाध्यक्ष को ज्ञापन देकर वेतन दिलाए जाने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की।
 
भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि विभाग द्वारा उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधीक्षक डा. मुकेश एवं डीसीपीएम चंद्रिका यादव आशा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। वेतन दिलाए जाने के नाम रिश्वत मांगते हैं। आरोप है कि रिश्वत के रूप में दो हजार रूपये की मांग की थी। आशा कार्यकर्ताअओं ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर भारद्वाज एवं जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी को एक मांग पत्र सौंपा।

जिसमें उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को वेतन दिलाए जाने एवं रिश्वत मांगने के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। स्वास्थ्य अधीक्षक को हटाकर नए स्वास्थ्य अधीक्षक की नियुक्ति किए जाने की भी गुहार लगाई है। भाजपा नेताओं ने आशा कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे। 

आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य अधीक्षक और डीसीपीएम पर लगाए गए आरोप निराधार है। आशाओं द्वारा किए जा रहे कार्य का निरंतर भुगतान किया जा रहा है। जो आशाएं कार्य में लापरवाह हैं उनका वेतन रोका गया है- राजीव कुमार अग्रवाल, सीएमओ

ये भी पढ़ें। कासगंज: चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी किए नकदी सहित जेवरात

ताजा समाचार

गोंडा :  मोबाइल चोरी के विवाद में दबंगों ने युवक को घर में घुसकर पीटा, वीडियो वायरल
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू अपनी पत्नी Sajidha Mohamed के साथ दिल्ली पहुंचे, राष्ट्रपति और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
20 मिनट की बारिश से जलभराव, लालबाग लबालब : 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर चौड़ीकरण के कारण फैल गया कीचड़
हरदोई : फंदे से लटकता मिला गर्भवती किशोरी का शव : हत्या और आत्महत्या का संशय बरकरार
Facebook Live पर आकर रेलवे कर्मी की पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान, छेड़छाड़ और गुंडागर्दी से थी परेशान
पीलीभीत:ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी पीआरडी जवान को टक्कर, मौत के बाद अस्पताल में हंगामा