मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू अपनी पत्नी Sajidha Mohamed के साथ दिल्ली पहुंचे, राष्ट्रपति और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू अपनी पत्नी Sajidha Mohamed के साथ दिल्ली पहुंचे, राष्ट्रपति और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नई दिल्ली पहुंच गए हैं। मुइज्जू 6 से 10 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे।। मुइज्जू के साथ में मालदीव की प्रथम महिला और उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी मौजूद हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका विमान पहुंचा। अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे।

राष्ट्रपति डॉ. मुइज्जू इससे पहले जून 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था। इस बार अपनी भारत यात्रा के दौरान मुइज्जू पीएन मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति डॉ. मुइज्जू मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे, जहां व्यावसायिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें : विदेश मंत्री एस जयशंकर को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया, पीटीआई पार्टी ने साफ किया रुख