पीलीभीत:लापरवाही...अंडरपास के लिए खोदा गया गड्ढा बना छात्रा का काल, डूबकर मौत 

गौरा-गौरी के विवाह को मिट्टी खोदने गए थी छात्रा, ठेकेदार की लापरवाही उजागर

पीलीभीत:लापरवाही...अंडरपास के लिए खोदा गया गड्ढा बना छात्रा का काल, डूबकर मौत 

बरखेड़ा, अमृत विचार। अंडरपास के लिए खोदा गया गड्ढा एक छात्रा का काल बन गया, तो वहीं पूरे मामले में ठेकेदार की लापरवाही भी उजागर हुई।  गौरा-गौरी के विवाह के लिए मिट्टी लेने गई छात्रा की गड्ढे में भरे पानी में डूबकर मौत हो गई। साथ गई किशोरियों की सूचना पर जब तक लोग पहुंचे, छात्रा दम तोड़ चुकी थी। परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। 

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अलखथान की रहने वाली 14 वर्षीय विनीता कुमारी पुत्री शिवचरन गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा थी।  घर से करीब पौन किमी की दूरी पर एक गड्ढा है, जिसमें पानी भरा रहता है। रविवार सुबह करीब 11 बजे विनीता गांव की ही अन्य किशोरियों के साथ गौरा-गौरी की शादी के लिए मिट्टी निकालने गई थी। बताते हैं कि मिट्टी निकालते वक्त वह गड्ढे में गिर गई। साथ गई किशोरियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहीं। वह चीखते चिल्लाते गांव की तरफ गई और लोगों को जमा कर लिया। हादसे के वक्त छात्रा के पिता पीलीभीत गए हुए थे। परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण जमा हो गए।  गड्डे से उसे बाहर निकाला गया। मगर उसकी तब तक मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मां रामा देवी का रोकर बुरा हाल रहा। बेटी की मौत की सूचना पर पिता भी कुछ ही देर में आ गए। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करते हुए पुलिस को सूचना नहीं दी गई। ग्रामीण भी गमगीन परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे रहे। बताते हैं कि जिस गड्ढे में छात्रा की गिरकर मौत हुई। वह अंडरपास निर्माण के दौरान ठेकेदार की ओर से खोदा गया था। जिसे पाटने के बजाए ऐसे ही छोड़ दिया था। वर्तमान में आठ फिट के गड्ढे में पानी भी भरा है।

ताजा समाचार