हरदोई : फंदे से लटकता मिला गर्भवती किशोरी का शव : हत्या और आत्महत्या का संशय बरकरार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

हरदोई, अमृत विचार। मझिला थाना अंतर्गत ढकिया गांव एक किशोरी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोरी का शव पेड़ में फंदे से लटकता मिला।  परिजन दावा कर रहे है कि बीमारी से तंग आकर कर बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के गर्भवती होने के खुलासे ने उसकी मौत पर सवाल खड़े कर दिए है। सबसे अहम सवाल उठ रहा है कि किशोरी की मौत कहीं आनर किलिंग तो नहीं ? ऐसा खुलासा होने के बाद अब पुलिस सारे मामले की गहराई से जांच करने में जुट गई है।

मझिला थाने के ढकिया गांव निवासी राजेंद्र की बेटी रीमा का शव घर के सामने खड़े नीम के पेड़ में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। इस बारे में रीमा के घर वालों का कहना था कि वह बीमारी से इतना ऊब चुकी थी कि उसे आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखाई दिया। एसएचओ मझिला अमित सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्या में किशोरी ने रीमा ने बीमारी ऊब कर आत्महत्या की। रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया,पोस्टमार्टम में किशोरी के 5 महीनें का गर्भवती होने का खुलासा हुआ है। ऐसी चौकाने वाली पोस्टमार्टम के सामने आने से उसकी मौत को आनर किलिंग से जोड़ कर देखा जा रहा है। साथ ही माना जा रहा है कि रीमा के घर वालों  ने उसे बीमार बता कर पुलिस को गुमराह किया। इसे ले कर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है

संबंधित समाचार