अल्मोड़ा: भतरौजखान में 41 किलो गांजे के साथ टैक्सी चालक गिरफ्तार

अल्मोड़ा: भतरौजखान में 41 किलो गांजे के साथ टैक्सी चालक गिरफ्तार

अल्मोड़ा, अमृत विचार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस का जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी है। चेकिंग के दौरान भतरौंजखान पुलिस की टीम ने भिकियासैण पुल के पास चेकिंग के पास एक युवक को गांजे के साथ दबोचा है। युवक के कब्जे से स्विफ्ट डिजायर कार में 41.400 किलो गांजा बरामद की। इसके बाद पुलिस ने युवक पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भतरौंजखान पुलिस ने भिकियासैंण पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 19 टीए 1251 को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक कार को तेजी से बासोट की ओर भगा ले गया। पुलिस ने कार का पीछा करते हुए ग्राम इनौली को जाने वाली कच्ची सड़क में पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर चालक राजीव रावत पुत्र हरि सिंह रावत, निवासी-ग्राम रिगोंडा, रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से कार में रखे चार कट्टों से 41.400 किलो गांजा बरामद की गई।

बरामद गांजे की कीमत करीब 10 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई। पुलिस ने मौके पर गांजे को सील कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कार की किस्त जमा करने के लिए वह गांजा तस्करी में लिप्त हो गया। गांजे को इकूखेत सराईखेत से रामनगर व काशीपुर क्षेत्र में बेचने ले जा रहा था।

एसएसपी ने पुलिस को पांच हजार इनाम से पुरस्कृत किया
भतरौंजखान में भारी मात्रा में गांजा बरामदी करने वाली टीम को एसएसपी देवेंद्र पींचा से पांच हजार के नगदी ईनाम से पुस्कृत किया है। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी भिकियासैंण एसआई संजय जोशी, कांस्टेबल शमीम अहमद, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल हरीश पांडे शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: पैसे न देने पर मोबाइल पर दी जान से मारने की धमकी

ताजा समाचार

Attack on Lucknow STF : दबिश देने गई एसटीएफ टीम पर पथराव, गाड़ियां तोड़ीं
कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा
'तुम मेरे अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका के परिजनों ने लव मैरिज से किया मना: कानपुर में परेशान किशोर ने चुनी मौत
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल