बरेली: यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, ब्लॉक की वजह से कल से 22 ट्रेनों की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक

बरेली: यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, ब्लॉक की वजह से कल से 22 ट्रेनों की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक

बरेली, अमृत विचार: रेल यात्रियों को अगले एक सप्ताह तक सफर करना आसान नहीं होगा। मुरादाबाद-बरेली रेल खंड के बीच दुगनपुर स्टेशन यार्ड में मरम्मत की वजह से 19 से 26 जून तक मेगा ब्लॉक की वजह से 24 ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाएगा। ब्लॉक की वजह से नौ ट्रेनों को रेग्युलेट और नौ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। इसके अलावा चार ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार 20504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 22 जून को, 20506 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी 23 जून को, 15211 दरभंगा अमृतसर 20 से 22 जून को, 12204 अमृतर-सहरसा गरीब रथ 22 व 23 जून को, 14603 अमृतसर जनसाधारण 21 जून को अपने-अपने निर्धारित स्टेशन से 75-75 मिनट की देरी से चलाई जाएंगी। 

वहीं 04067 दरभंगा दिल्ली स्पेशल 19 व 23 जून को 90 मिनट, 04096 आनंद विहार अयोध्या स्पेशल 20 जून को 180 मिनट व 24 जून को 120 मिनट, 04680 गुवाहटी स्पेशल ट्रेन 21 जून को 240 मिनट देरी से चलेंगी। इसके अलावा 20506 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 20 जून को, 20504 डिब्रूगढ़ राजधानी 24 जून को, 15211 अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 19 व 23 जून को मार्ग में 30-30 मिनट रेग्युलेट की जाएंगी, 

जबकि 12326 गुरमुखी सुपरफास्ट 22 जून को, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 22 व 23 जून को 45-45 मिनट नियंत्रित की जाएंगी। 05531 आनंद विहार स्पेशल 23 जून को 60 मिनट, 04624 वाराणसी स्पेशल 23 जून को 120 मिनट, 04028 सहरसा स्पेशल 24 जून को 120 मिनट और 05310 मऊ स्पेशल 24 जून को 120 मिनट मार्ग में नियंत्रित की जाएगी।
डायवर्ट चार ट्रेनें जंक्शन पर रहेंगी निरस्त

रेल प्रशासन की तरफ से चार ट्रेनों काे डायवर्ट भी किया गया है। जिनका मार्ग बदलने के कारण इन ट्रेनों का संचालन बरेली जंक्शन पर निरस्त रहेगा। अधिकारियों के मुताबिक 12204 अमृतसर-सहरसा 22 जून को मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली कैंट के रास्ते चलेगी। 15909 अवध असम एक्सप्रेस 18 व 22 जून को बरेली कैंट-चंदौसी-मुरादाबाद रे रास्ते चलेगी। 12369 कुंभ एक्सप्रेस 19 व 23 जून को बरेली कैंट-चंदौसी-मुरादाबाद के रास्ते से होकर गुजरेगी। 15910 अवध असम एक्सप्रेस 19 व 23 जून को मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली कैंट के रास्ते चलेगी। इन ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन और रामपुर में नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: गर्मी..! मोर्चरी में ही निकल गया कर्मचारी का दम, कुछ घंटे पहले स्वस्थ घूम रहा था राजा