सपा मुखिया अखिलेश यादव का मनाया गया 51 वां जन्मदिन, कटा केक, बंटे फल व साड़ी, हुआ पौधरोपण 

सपा मुखिया अखिलेश यादव का मनाया गया 51 वां जन्मदिन, कटा केक, बंटे फल व साड़ी, हुआ पौधरोपण 

अयोध्या, अमृत विचारः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव का 51 वां जन्मदिन सोमवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा, फल और साड़ी के वितरण किया तथा पौधरोपण किया गया। जिला पार्टी कार्यालय पर जिला व महानगर कमेटी ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया।  

पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं की मौजूदगी में केक काटा गया। इसके बाद 151 महिलाओं को साड़ी वितरित किया व कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। पारसनाथ यादव ने कहा कि हम सभी को 2027 में अखिलेश यादव को दोबारा  प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रीडगंज चौराहे पर 51 किलो लड्डू बांटा गया। वहीं डॉक्टर लोहिया इंटर कॉलेज व सरदार पटेल विद्यालय में 51 पेड़ लगाए तथा मंडलीय अस्पताल दर्शन नगर में मरीजों को 51 किलो फल वितरित किया गया। साथ ही 7 तारीख तक चलने वाला पीडीए पखवाड़ा भी शुरू हुआ है जिसके तहत पौधरोपण किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, बख्तियार खान, चौधरी बलराम यादव, छोटे लाल, सरोज यादव, दान बहादुर सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

वहीं महानगर व अयोध्या विधानसभा कमेटी की ओर से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुबह चौक में मजदूरों-मोचियो के बीच मिष्ठान और गुरुकुल तथा बड़ी बुआ यतीम खाने में बच्चों को कापी, पेन व मिठाई का वितरण किया गया। प्रदेश सचिव राम अचल यादव, श्रीचंद यादव, टिंकू पाल सहित अन्य ने केक भी काटा।

अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव के नेतृत्व में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय के आवास पर पौधरोपण किया गया। जहां महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, पंकज पांडे, हामिद जाफर मीसम, रक्षा राम यादव, मो सुहैल, शिवांशु तिवारी, अपर्णा जायसवाल, डॉ. घनश्याम यादव, राकेश यादव एडवोकेट समेत अन्य मौजूद रहे। जबकि बीकापुर विधानसभा के सोहावल में विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में पौधरोपण हुआ और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीर्घायु की कामना की गई। जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख मेराज खान, राशिद जमील, सभासद शुभम यादव, कोला प्रधान आजाद सिद्दीकी, अशोक पासी अदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः रोडवेज ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो की मौत, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे

ताजा समाचार

Sambhal News : शिक्षिका ने फंदे पर लटक आत्महत्या क्यों की? मौत की पहेली सुलझाने में जुटी पुलिस
बिजनौर : पुलिया टूटने से आवागमन अवरुद्ध, हादसे का खतरा बढ़ा
मायावती ने दिया बड़ा बयान, "बाबा समेत अन्य दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई... सरकार को राजनैतिक स्वार्थ में नहीं पड़ना चाहिए ढीला"
हाथरस हादसा: भोले बाबा ने दिया बयान, कहा-घटना के बाद से व्यथित हूं.. उपद्रवी बख्शे नहीं जायेंगे 
मुरादाबाद : जिला अस्पताल में आगजनी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं
रामपुर : इमामबाड़ा खासबाग में सजे हैं सोने-चांदी और तांबे के 1200 अलम, दिलाती है इमाम हुसैन के रोजे की याद