कासगंज: प्रभावी हो रहे नए कानून लागू होने से पहले दिया गया प्रशिक्षण, पुलिस अधिकारियों और विधि विशेषज्ञों ने दी जानकारी

कासगंज: प्रभावी हो रहे नए कानून लागू होने से पहले दिया गया प्रशिक्षण, पुलिस अधिकारियों और विधि विशेषज्ञों ने दी जानकारी

कासगंज, अमृत विचार। सरकार की ओर से नए कानून एक जुलाई से प्रभावी हो रहे हैं। कानून लागू होने से पहले रविवार शाम को अभियोजकों को पुलिस के अधिकारियों और विधि विशेषज्ञों ने जानकारी दी। साथ ही उन्हें नए कानून के नियम व शर्तें बताआ गईं।

भारत सरकार द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर को अधिनियमित किये गये है तीन नये भारतीय कानून जो दिनांक 01 जुलाई से प्रभावी हो रहे है । उनकी जानकारी दी गई। भारतीय न्याय संहिता 2023 (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (बीएनएसएस) व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (बीएसए) नाम दिया गया है के सम्बन्ध में एसपी अपर्णा रजत कौशिक पुलिस के द्वारा नियमित रूप से प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर जनपदीय पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित। 

प्रभावी हो रहे उपरोक्त तीन नये कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये दिनांक 29 जून को प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। हरीश चन्द संयुक्त निदेशक अभियोजन एवं दिनेश प्रसाद ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी द्वारा उपस्थित रहकर पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, थाना कार्यालय क्लर्क, सीसीटीएनएस कर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर, बीट आरक्षी सहित सभी को तीन नये उपरोक्त कानूनों से अवगत कराया गया । 

लागू नये प्रवधानों, प्रथम सूचना रिपोर्ट का पंजीकरण, विवेचनात्मक प्रक्रिया, महिला और बच्चों के सम्बन्ध में कानून में किये गये नये प्रावधान, न्याय प्रणाली में प्रोधोगिकी का समावेश, अपराध एवं दण्ड, समय और शीघ्र न्याय, अपराधिक न्याय प्रणाली में परिवर्तन, पुलिस की जवाबदेही और पारदर्शिता से सम्बन्धित समस्त प्रक्रियात्मक विधि पर विस्तार से प्रशिक्षण सत्र (कार्यशाला) का आयोजन कर नये कानूनों से अवगत कराया गया है । इससे पूर्व भी प्रदेश, जोन, रेन्ज एवं जनपद स्तर पर चरणवार वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम आनलाइन एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया।

ये भी पढ़ें- कासगंज: भारत के विश्व विजेता बनते ही चंहुओर मनाया गया जश्न, देर रात तक छूटते रहे पटाखे...झूमते रहे क्रिकेट प्रेमी