डीजल शेड में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत, रेलकर्मियों ने किया हंगामा 

डीजल शेड में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत, रेलकर्मियों ने किया हंगामा 

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा रेलवे स्टेशन के डीजल शेड में कार्यरत एक इलेक्ट्रिशियन की रविवार को करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। कर्मचारी की मौत के बाद रेलवे कर्मचारियों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

बलरामपुर जिले के कौवापुर का रहने वाला नाजिम गोंडा रेलवे स्टेशन के डीजल शेड में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था‌। नाजिम खैराबाग कालोनी में किराए के मकान में रहता था। रविवार को वह डीजल शेड में काम कर रहा था कि अचानक करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारी उसे लेकर रेलवे अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रेल कर्मचारियों ने अफसर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है।

ये भी पढ़ें -बस्ती: अजमेर शरीफ से बिहार जा रही बस रेलिंग से टकराकर पलटी, 45 यात्री घायल