बस्ती: अजमेर शरीफ से बिहार जा रही बस रेलिंग से टकराकर पलटी, 45 यात्री घायल

फोरलेन पर कप्तानगंज मुख्य चौराहे के पास हुई घटना, सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले हैं बस में सवार सभी यात्री   

बस्ती: अजमेर शरीफ से बिहार जा रही बस रेलिंग से टकराकर पलटी, 45 यात्री घायल

बस्ती, अमृत विचार। अजमेर शरीफ से अकीदतमंदों को लेकर बिहार प्रदेश के सीतामढ़ी जा रही बस फोरलेन पर कप्तानगंज कस्बे में डिवाइडर की रेलिंग से टकरा कर पलट गई। यात्रियों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। घटना में बस में सवार 45 यात्रियों में से अ​धिकतर घायल हो गये। घायलो में सात की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सभी यात्री बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। घटना के बाद बस छोड़कर चालक भाग निकला। स्थानीय लोगों ने पुलिस व एनएचएआई टीम के साथ घायलों की हर संभव मदद की। 

इस दुर्घटना में ताजमूल  खातून (60) पत्नी वसरार अहमद निवासी सीतामढ़ी बिहार, अलहुर मंसूर( 62) पुत्र अतहुर अली निवासी परिहार थाना सीतामढ़ी बिहार, जुबेर खातून (40 ) पत्नी इदरीस निवासी  कमलडाह,सायरुल खातून( 50) पत्नी अब्बास लारी निवासी कमलडीह, शबाना खातून (40) पत्नी अरमान मंसूर, आमना खातून (50) पत्नी  गुफ्फूर निवासी परिहार, रिजवाना खातून( 40) पत्नी निजामुद्दीन निवासी बसाहिया ,सीतामढ़ी बिहार, साहिबान खातून( 50) पत्नी अज्ञात कमलड़ाह,मोहम्मद सलीम( 65) पुत्र दिलशाद अहमद निवासी कमल डाह ,पसोधन खातून (30) पत्नी इसराइल निवासी बेरावस, मोहम्मद कुर्बान (45)पुत्र आसिफुर मन्सूरी निवासी पंडरी रोड, अताउल मंसूरी पुत्र जलील मंसूरी, शहनवाज (4) पुत्र मुफ़ीस , शबरीन (5) पुत्र नाजिर मंसूरी ,जफीर खान (39) पुत्र हनीफ ,हसीना खातुन पत्नी जफीर खान,मोहम्मद खलील, शायरूल खातुन , सेहरा खातुन ,रिजवान खातुन, कलम नादाब सहित कई अन्य यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। 

इनमें ताजमूल खातून,अलहूर मंसूर,जुबेर खातून,सायरुल खातून, सबाना खातून और अमाना खातून को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज सीएचसी कप्तानगंज में चल रहा है। सीओ कलवारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है। बस को क्रेन से किनारे करवा दिया गया है, यातायात में कोई बाधा नहीं है।

ये भी पढ़ें -श्रावस्ती: मोहनपुर भरथा गांव में बाढ़ में फंसे 11 नागरिक, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर