श्रावस्ती: मोहनपुर भरथा गांव में बाढ़ में फंसे 11 नागरिक, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

श्रावस्ती: मोहनपुर भरथा गांव में बाढ़ में फंसे 11 नागरिक, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

श्रावस्ती, अमृत विचार। जनपद की तहसील जमुनहा अंतर्गत ग्राम पंचायत गजोभरी के ग्राम मोहनपुर भरथा एवं केवटन पुरवा में 11 लोग बाढ़ में फंस गए। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू के फ्लड पीएसी को निर्देशित किया। जिला प्रशासन एवं फ्लड पीएसी की कड़ी मेहनत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के बाद मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने सभी का प्राथमिक उपचार.किया। जिसके बाद सभी पीड़ितों को राप्ती बैराज स्थित गेस्ट हाउस में पहुंचाया गया। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार, देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि लाल भूषण सुशील व परियोजना निदेशक आपदा आदिती उमराव द्वारा पल-पल की सूचना ली जा रही है।

फ्लड पीएसी की तरफ से  रेस्क्यू के दौरान क्रमशः करिका 10 वर्ष, मिन्नी 12 वर्ष, रीता 25 वर्ष, शेरू 8 वर्ष, अर्चना 17 वर्ष, कमला देवी 40 वर्ष, शान्ती देवी 50 वर्ष, सकटराम 18 वर्ष, रेखा देवी 28 वर्ष, नन्दन 30 वर्ष और राम उजागर 50 वर्ष को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी से संवाद कर उनका कुशलक्षेम भी जाना। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी जमुनहा एसके राय, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

रेस्क्यू में शामिल रही ये टीम 
रेस्क्यू आपरेशन करने वाली टीम में कर्मचारी सोनू कुमार, अमरेश कुमार सरोज, शुभम सिंह, अब्दुल समी, सतीश कुमार यादव व मनोज कुमार शामिल रहे।
 
ये भी पढ़ें -राशनकार्ड धारकों को ई-केवाइसी के लिये करनी पड़ रही मशक्कत, बायोमैट्रिक डाटा बनी समस्या