हल्द्वानी: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। यहां रामपुर रोड पर बेल बाबा मंदिर के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश करते ट्रक को पुलिस ने पकड़कर चालक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली रोड निवासी 29 वर्षीय दीपक मनराल पुत्र गोपाल सिंह मनराल रुद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। शनिवार रात करीब 11 बजे वह बाइक द्वारा रुद्रपुर से हल्द्वानी लौट रहा था तभी टांडा जंगल के पास बेल बाबा मंदिर के निकट पीछे से आ रहे राजस्थान नंबर के एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस उसे लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची लेकिन यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

संबंधित समाचार