कासगंज: डायल 112 के बेड़े में शामिल हुई सात नई स्कॉर्पियो, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

वाहनों के संचालन में समय पालन का रखा जाए ध्यान 

कासगंज: डायल 112 के बेड़े में शामिल हुई सात नई स्कॉर्पियो, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

कासगंज, अमृत विचार। डायल 112 की नई स्कॉर्पियो गाड़ियों को पुलिस कार्यालय से रविवार को एसपी ने पेट्रोलिंग के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी ने डायल 112 के प्रभारी को निर्देश दिए कि वाहनों के संचालन में नियत रेस्पोंश और टाइम का ध्यान रखा जाए। घटनाओं की सूचना पर गाड़ियां समय सीमा पर मौके पर पहुंचनी चाहिए। 

जिले को मिली डायल 112 की सात नई गाड़ियों को हरी झंडी देकर रवाना करते हुए एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि नई गाड़ियां मिलने से प्रभारी पेट्रोलिंग एवं अपराध, व अपराधियों नियंत्रण में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जरूरी है कि गाड़ियों का संचालन में नियमित रेस्पोंश और समय का ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि किसी भी घटना की सूचना पर समय सीमा के अंदर गाड़ी मौके पर पहुंचे और प्रभावी कार्यवाही करें। एसपी ने वाहनों के रख-रखाव के भी निर्देश डायल 112 के प्रभारी को दिए। एएसपी राजेश भारती, सीओ अजीत चौहान, प्रतिसार निरीक्षक रविंद्र मलिक, डायल 122 प्रभारी राजेश यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: देश की एकता और अखंडता को श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दी थी प्राणों की आहुति