राशनकार्ड धारकों को ई-केवाइसी के लिये करनी पड़ रही मशक्कत, बायोमैट्रिक डाटा बनी समस्या

राशनकार्ड धारकों को ई-केवाइसी के लिये करनी पड़ रही मशक्कत, बायोमैट्रिक डाटा बनी समस्या

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों की कराई जा रही ईकेवाइसी में छोटे बच्चों के आधार कार्ड में बायोमैट्रिक डाटा अपडेट न होने के कारण काफी दिक्कतें आ रही हैं। यदि समय रहते इन बच्चों का आधार कार्ड सही करवाकर ई केवाइसी नहीं कराई गई, तो इनके नाम राशन कार्ड से कट सकते हैं l

खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा पूरे प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें राशन कार्ड में दर्ज लोगों के नाम का बायोमैट्रिक डाटा अपडेट किया जा रहा है। जिससे राशन कार्ड में मृतक लोगों के नाम हट सकें और उनकी जगह पर नए नाम जो दर्ज नहीं है उनको दर्ज किया जा सके। पूर्ति विभाग की सूची के अनुसार विकासखंड देवा के नगर पंचायत में 2652 पात्र गृहस्थी और 90 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 29687 पात्र गृहस्थी और 7778 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। इन सभी कार्डों पर 178697 लाभार्थियों के नाम दर्ज हैं। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलो और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो अनाज प्रतिमाह नि:शुल्क दिया जाता है। 

राशन कार्ड में ई केवाईसी के दौरान कई बच्चों के आधार कार्ड पर बायोमैट्रिक अपडेट न होने से काफी दिक्कतें आ रही हैं। बता दें छोटे बच्चों के आधार कार्ड केवल फोटो खींचकर बना दिया जाता है। जिनका 5 वर्ष के बाद बायोमैट्रिक अपडेट करना होता है, लेकिन कई कार्ड धारकों ने अपने बच्चों के आधार कार्ड पर बायोमैट्रिक अभी तक अपडेट नहीं कराए हैं। जिन बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट नहीं होंगे उनकी ई-केवाईसी नहीं हो सकेगी और समय रहते यदि ई-केवाईसी नहीं कराई गई तो उन बच्चों के नाम राशन कार्ड से कट सकते हैं l

वर्जन-
छोटे बच्चों के आधार कार्ड पर बायोमैट्रिक डाटा अपडेट न होने के कारण राशन कार्ड की ई केवाईसी करने में दिक्कतें आ रही है। इसके लिए कोटेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। वह लोग राशन कार्ड धारकों को इस संबंध में जागरूक करें। जिससे समय रहते राशन कार्ड धारक अपने बच्चों का बायोमैट्रिक डाटा अपडेट करवा कर राशन कार्ड की ई केवाईसी करा सकेंl -गरिमा श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक, देवा।

ये भी पढ़ें -हरदोई: प्राथमिक विद्यालय में निकला एशिया का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर, किया गया रेस्क्यू