टी - 20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर मनाया जश्न 

टी - 20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर मनाया जश्न 

भेलसर/अयोध्या, अमृत विचार: लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने टी - 20 वर्ल्ड कप जीत कर लोगों का दिल जीत लिया। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया की जीत के बाद रुदौली में दिवाली जैसा जश्न देखने को मिला। सड़कों पर क्रिकेट प्रेमी देर रात तक डटे रहे। मैच खत्म होते ही नगर के युवा और बच्चे सड़कों पर जश्न मनाने के लिए पहुंचे। आधी रात सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक दीपावली जैसा नजारा रहा। आसमान आतिशबाजी की रंग - बिरंगी रोशनियों से रुदौली सराबोर हो गया। क्रिकेट प्रेमियों का जोश देर रात तक चलता रहा। मोहल्ला कोठी निवासी मृदुल अग्रवाल, राम जी अग्रवाल, अनुराग, मनीष चौरसिया और मलिकजादा निवासी खुर्शीद, आफताब, ओम प्रकाश खेतान ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए आतिशबाजी की।

यह भी पढ़ेः शहर में गूंजा, जय हो...सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी... दूसरा T-20 विश्व कप भारत के नाम