विश्वविजेता बनने पर राजाजीपुरम में खिलाड़ियों ने निकाला विजय जुलूस

विश्वविजेता बनने पर राजाजीपुरम में खिलाड़ियों ने निकाला विजय जुलूस

लखनऊ, अमृत विचार: वंदे मातरम, भारत माता की जय के शोर से आसमान गूंज उठा। लहारते हुए तिरंगे के साथ रविवार को राजाजीपुरम में इंडोर स्टेडियम के निकट से भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वविजेता बनने पर विजयी जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल वाहन में सबसे ऊपर विश्वकप की प्रतीकात्मक ट्रॉफी भी मौजूद थे। विजयी जुलूस में प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की जर्सी के साथ ही तिरंगा भी ओढ़ रखा था। ढोल की आवाज में बढ़ते हुए जुलूस में बालक और बालिका खिलाड़ियों ने जमकर नृत्य किया।

क्षेत्र में विजय जुलूस जिधर से निकलता, वहां के लोग भी इमसें शामिल हो जाते। जुलूस में शामिल खिलाड़ियों के अनुसार उन्हें जहां विश्व विजेता बनने की खुशी है वहीं विराट और रोहित शर्मा के संन्यास लेने का दुख भी है। ये खिलाड़ी भारतीय टीम की शान रहे और अभी ये फार्म में थे। इनको इतनी जल्दी संन्यास नहीं लेना चाहिए थो। जुलूस में शामिल खिलाड़ी भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट, अक्षर पटेल, सूर्य कुमार यादव, जसप्रीत बुमराह के नामों के जयकारे लगाते रहे।

यह भी पढ़ेः नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूपी रहा चैंपियन, जीते 13 स्वर्ण पदक