आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत

गोंडा, अमृत विचार। मोतीगंज थाना क्षेत्र के भमैचा गांव के मजरे बेनीपुर हरदोपट्टी में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब किसान अपना खेत देखने के लिए गया था‌। ग्राम प्रधान की सूचना पर एसडीएम सदर व मोतीगंज थाने को दी। हल्का लेखपाल ने घटना की रिपोर्ट तहसील को भेजी है‌। 

मोतीगंज थाना क्षेत्र के भमैचा गांव के बेनीपुर हरदोपट्टी के रहने वाले किसान विजय बहादुर वर्मा (45) शनिवार की सुबह बारिश के बीच अपने खेत की तरफ गए थे। वह खेत के पास पहुंचे ही थे कि अचानक तेज आवाज में बिजली कड़की। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत जो गई। बिजली की आवाज इतनी तेज कथी कि आसपास के खेतों नें काम कर रहे लोग सिहर उठे। घटना की सूचना मृतक के घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि धान रोपाई की तैयारी हो रही थी। विजय बहादुर खेत की मेड़बंदी के लिए गए थे कि यह हादसा हो गया। घटना की सूचना गांव के प्रधान दिनेश शुक्ला ने एसडीएम सदर व मोतीगंज थाने पर दी तो पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रतिभा सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्राम प्रधान ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की है‌। लेखपाल शालू निषाद ने बताया कि परिवार को दैवीय आपदा से अहेतुक सहायता राशि 5 लाख रुपये दिलाने के लिए तहसील प्रसासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। 

ये भी पढ़ें -अयोध्या: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 27 मेधावी किए गए सम्मानित