बरेली: गोलीकांड के बाद खुली आदित्य की फाइल...बारातघर को तीन साल पहले तोड़ने का था आदेश, सत्ता के दबाव ने बचाकर रखा

बरेली: गोलीकांड के बाद खुली आदित्य की फाइल...बारातघर को तीन साल पहले तोड़ने का था आदेश, सत्ता के दबाव ने बचाकर रखा

बरेली, अमृत विचार : डोहरा रोड पर रामगंगानगर परियोजना के आगे बने सांवरिया लॉन को ढहाने का आदेश तीन साल पहले जारी हो चुका था लेकिन सत्ता की ताकत इसके भी आड़े आ गई। कोई कार्रवाई किए बगैर आदेश को दबा दिया गया।

बीडीए के मुताबिक सांवरिया लॉन को सरकारी जमीन पर कब्जा करके बढ़ाया गया था। पहले यह रोड सिंगल लेन थी, प्राधिकरण ने अवस्थापना निधि से इसे वर्ष 2020 में सात मीटर चौड़ा कराया था। आदित्य उपाध्याय ने सड़क के साथ फुटपाथ पर भी कब्जा कर लॉन के कमरों में जाने का रास्ता बना लिया। लॉन के सामने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में फुटपाथ की जगह छोड़कर बीडीए ने नया स्कूल बनवाया है। 

सड़क पर कब्जे के साथ लॉन का नक्शा भी मंजूर न होने के कारण अक्टूबर 2023 में बीडीए ने सांवरिया लॉन को ध्वस्त करने आदेश जारी किया था लेकिन सत्ताधारी नेताओं के दबाव में उसे दबा दिया गया। गोलीकांड के बाद जब जांच-पड़ताल हुई तो आदित्य उपाध्याय की भी फाइल भी खुली और उसमें दबा तीन साल पुराना आदेश बाहर आ गया।

यह भी पढ़ें-  बरेली: जेल गया राणा, अब नाटकीय ढंग से हाजिर कराने वाले रडार पर...SSP ने शुरू कराई जांच