लखनऊ: लापता युवक का मिला शव, पूर्व प्रेमिका समेत चार पर धमकाने का आरोप

तीन दिन से था लापता, पिता ने दर्ज कराई थी गुमशदगी, अज्ञात में मिला था शव, सआदतगंज थाना क्षेत्र निवासी था, पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना बताया

लखनऊ: लापता युवक का मिला शव, पूर्व प्रेमिका समेत चार पर धमकाने का आरोप

लखनऊ, अमृत विचार। सआदतगंज क्षेत्र में तीन दिन से लापता पान विक्रेता ने पूर्व प्रेमिका और उसके साथियों की धमकी से परेशान होकर जान दे दी। शनिवार को युवक का शव क्षेत्र के शिया यतीमखाने के पास पड़ा मिला था। लापता बेटे को तलाश रहे पिता को पुलिस ने रविवार को शिनाख्त के लिए बुलाया। पिता ने युवती समेत चार लोगों पर आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया है।

पुलिस के मुताबिक, कश्मीरी मोहल्ला निवासी आमिर रजा (28) गुरुवार से लापता था। उसने अपने मोबाइल फोन के व्हाटसएप पर स्टेटस लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले तीन युवकों और पूर्व प्रेमिका पर धमकाने का आरोप लगाया। बेटे के लापता होने पर पिता मोहसिन उसे तलाश रहे थे। नहीं मिलने पर सआदतगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

इंस्पेक्टर सआदतगंज ने बताया कि शनिवार को शिया यतीमखाने के पास अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था। जिसकी पहचान नहीं हो सकी। रविवार को हाल में दर्ज हुई गुमशुदगी के आधार पर मोहसिन को शिनाख्त के लिए बुलाया गया। जिन्होंने शव की पहचान बेटे आमिर के तौर पर की है। पिता का कहना है कि आमिर पहले मेडिकल कॉलेज में काम करता था। कुछ समय पहले नौकरी छूट गई थी। इसके बाद वह पान की दुकान लगाने लगा।

आमिर की दोस्ती एक युवती से थी। जिससे हाल के दिनों में बातचीत बंद हो गई थी। इसके बाद भी युवती और उसके तीन साथी आमिर को धमका रहे थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में खुदकुशी करने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी परिजन की तरफ से प्रार्थना-पत्र नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: दंपती को गोली मारकर दहशत फैलाने वाले अंतरराज्यीय बदमाश की पुलिस से मुठभेड़

 

ताजा समाचार

Etawah में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी: 18 लोग घायल, 5 गंभीर, शराब के नशे में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात: जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े, दो पायलट घायल
प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड का करेंगे दौरा, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रयागराज: न्यायाधीश यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण को रोकने की मांग में याचिका दाखिल
Waqf Amendment Bill: आज सरकार की नजर मुसलमानों की संपत्ति हड़पने पर है, कल अन्य धार्मिक समुदाय होंगे निशाने पर- विपक्ष 
नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन नाबालिग बेटियों समेत पिता की मौत, मां लापता