बरेली: परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी लगाते रहे गुहार, ट्रेनें लेट होने के अफसर गिनाते रहे बहाने

बरेली: परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी लगाते रहे गुहार, ट्रेनें लेट होने के अफसर गिनाते रहे बहाने

फोटो- बरेली रेलवे जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में यात्रियों की भीड़।

बरेली, अमृत विचार : अलग-अलग रेल सेक्शन में ब्लॉक और सिग्नल की समस्याओं के चलते शुक्रवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। सबसे ज्यादा दिक्कत एसएससी सीपीओ की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को हुई। ट्रेनें लेट होने के बाद इन अभ्यर्थियों को परीक्षा छूटने का डर सताने लगा तो एक्स पर शिकायत की। जवाब में रेल अफसर तमाम कारण गिनाते रहे। रन ओवर तो कहीं बारिश से ट्रैक पर पानी भर जाने से ट्रेनें लेट हुईं। अवध असम, सियालदह, राज्यरानी समेत स्पेशल ट्रेनें भी घंटों की देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंचीं। इस वजह से यात्रियों को परेशानी हुई।

04721 बीकानेर-दानापुर स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे गौरव कुमार ने एक्स कर रेल अफसरों को बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे से उनकी परीक्षा है और ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा लेट हो चुकी है। अगर ऐसे ही रहा तो परीक्षा कैसे देंगे, जिम्मेदारी कौन लेगा। कुमार सिराना नाम के यात्री ने एक्स पर शिकायत कर बताया कि आज बहुत सारे अभ्यर्थी एसएससी सीपीओ की परीक्षा देने जा रहे हैं। 04058 मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन घंटों लेट है। अगर केंद्र पर लेट पहुंचे तो उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। 

इसी ट्रेन में सफर कर रहे रोहित कुमार पाल ने बताया कि वह परीक्षा देने जा रहे हैं, लेकिन चार घंटा ट्रेन लेट हो चुकी है। उधर, मुरादाबाद रेल मंडल के एक्स हैंडल से बताया गया कि हैवी ट्रैफिक के कारण ट्रेन लेट हो रही है। इसके अलावा मुरादाबाद में ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनों के घंटों लेट होने की जानकारी रेलवे ने एक्स पर यात्रियों को दी।

बारिश में ट्रैक सर्किट फेल होने से दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित
मुरादाबाद में गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण सुबह करीब सात बजे ट्रैक सर्किट फेल होने से रेल यातायात बाधित हो गया। अप और डाउन की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। करीब तीन घंटे तक ट्रेनें जहां तहां खड़ी रहीं। 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस, 12325 नांगलडैम एक्सप्रेस, 14321 आला हजरत एक्सप्रेस, 14617 जनसेवा एक्सप्रेस, 15057 गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस, 22545 वंदेभारत एक्सप्रेस, 05597 सरहिंद स्पेशल, 14229 ऋषिकेश एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें प्रभावित हुईं। सुबह 10 बजे के बाद ट्रैक को फिट घोषित किया गया तब जाकर ट्रेनों का संचालन सामान्य हो पाया।

यह ट्रेनें देरी से पहुंचीं
14673 शहीद एक्सप्रेस 1 घंटा 19 मिनट, 05302 मऊ स्पेशल 9 घंटा 24 मिनट, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस एक घंटा, 12036 पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 4 घंटा 46 मिनट, 13152 सियालदह एक्सप्रेस 4 घंटा 34 मिनट, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 8 घंटा 58 मिनट, 12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस 2 घंटा 25 मिनट, 22546 वंदे भारत एक्सप्रेस एक घंटा 11 मिनट, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 3 घंटा 23 मिनट, 22356 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 2 घंटा 52 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची। यह ट्रेनें अलग-अलग सेक्शन में चल रहे ब्लॉक व अन्य कारणों से प्रभावित हुईं। मुरादाबाद सहारनपुर रेल खंड के रुड़की स्टेशन यार्ड और गोंडा-बुढ़वल यार्ड में काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बारिश में स्कूल बने तालाब, गेट से ही लौटे बच्चे...इंतजाम पूरे करने के अफसरों दावे हुए धड़ाम