प्रतापगढ़ः बार एसोसिएशन के 32 अधिवक्ताओं की सदस्यता निरस्त 

प्रतापगढ़ः बार एसोसिएशन के 32 अधिवक्ताओं की सदस्यता निरस्त 

प्रतापगढ़, अमृत विचार: जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। महामंत्री राजेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष व पूर्व महामंत्री द्वारा जिला बार एसोसिएशन में 32 अधिवक्ताओं को बगैर कोरम पूरा किए नया सदस्य बनाया गया है। जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय के बाद उनकी सदस्यता निरस्त कर दी गई। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों की सदस्यता शुल्क 30 रुपया प्रति माह से बढ़ाकर 50 रुपया प्रतिमाह किया जाएगा।

जिला बार के मॉडल बायलाज के अनुसार अधिवक्ताओं को बार में सदस्यता लेने के लिए कम से कम 10 वर्ष का प्रैक्टिशनर होना आवश्यक है। इस नियम का कड़ाई से अनुपालन करने का भी निर्णय लिया गया। लाइब्रेरी के सुधार के लिए भी परिचर्चा की गई। बैठक में प्रमुख से विक्रम सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश कुमार सिंह, करुणेश प्रताप सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार सिंह प्रकाशन मंत्री, बृजेंद्र बहादुर पाल, उमेश प्रताप सिंह, यज्ञ नारायण सिंह, विद्याभान सिंह, राकेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, मयन बहादुर सिंह, योगेश सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर पॉल्यूशन की रिपोर्ट जारी, वायू प्रदूषण से हर साल 5 लाख लोगों की जाती है जान