Unnao: कई दिन पुराना शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, ग्रामीणों में रही इस बात की चर्चा...
उन्नाव, अमृत विचार। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहान रजबहा में संदिग्ध परिस्थितियों में कई दिन पुराना शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
आसपास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश गयी, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों में चर्चाएं हैं कि हत्या कर शव नहर के रजबहे में फेक कर हत्यारे फरार हो गए है।
बता दें, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर खण्ड 2 से निकलने वाले मोहान रजबहा में शंकरपुर शेखूपुर तरेहा गांव के बीच कई दिनों पुराना शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुराना शव होने के कारण दुर्गंध आ रही थी। मृतक के शरीर मे पैंट और शर्ट थी। देखने में उसकी उम्र 38 वर्ष लग रही है।
ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक की हत्या कर शव हत्यारे फेक कर फरार हो गए है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुयी हैं। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नही हो सकी है।
शव 5 से 6 दिन पुराना लग रहा है। इस संबंध में सीओ संतोष सिंह ने बताया की अज्ञात शव रजबहे में पड़ा मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।