कासगंज: अपने साथ होने वाले अपराधों को छिपाए नहीं, पुलिस और परिजनों से करें साझा 

कासगंज: अपने साथ होने वाले अपराधों को छिपाए नहीं, पुलिस और परिजनों से करें साझा 

कासगंज, अमृत विचार : ऑपरेशन जागृति फेस-2 के तहत एसपी के निर्देश पर जिले भर में थाना पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।  इस कार्यक्रम में पुलिस की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर महिलाओं, युवतियों से रूबरू हो रही हैं। उन्हें समाज में व्याप्त कुरीतियों से दूर रहने, अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित कर रही हैं। पुलिस द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है। 

बुधवार को एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मिशन जागृति की टीमों ने थाना कासगंज, सोरो, ढोलना, सहावर, अमांपुर, सुन्नगढी, गंजडुंडवारा, पटियाली, सिढपुरा, थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्रों में यूनिसेफ व अन्य विभागों के सहयोग से रैलियां व जन चौपाल लगाकर जागरूकता की। महिलाओं , बालिकाओं, युवक, युवतियों की सुरक्षा तथा सम्मान एवं वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन के बारे में जागरूक किया। 

पुलिस एवं जनपदीय विभाग एवं यूनिसेफ की टीमो द्वारा ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य उद्देश्यहिंसा के प्रति जागरूक करना एवं पीड़ित महिला किशोरियों को परामर्श एवं रेफरल सुविधा उपलब्ध कराने बारे में बताया। कहा कि महिला बालिकाओं को मोहरा बनाकर झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने की प्रवृति एवं उनके दुष्परिणामों के गलत साबित होते हैं। 

नवयुवक, युवतियां प्रेम संबंध में बिना सोच विचार किए घर से चली जाती हैं इससे उनके जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ते हैं। साइबर हिंसा के बारे में भी जागरूक किया।  टीम ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी दी। तथा तथा बिना डरे रिपोर्ट करने के लिए लिए जागृत किया गया है। महिला सुरक्षा से संबंधित संचालित विभिन्न नंबर 112/1076/1090/1930/1098, 102/108 के बारे में जानकारी दी गई। 

सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में जानकारी देकर इसका लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान पुलिस, ब्लॉक, आशा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग एवं यूनिसेफ से संबंधित टीमे मौजूद रही।

यह भी पढ़ें- कासगंज: रेलवे चलाएगा लालकुआं-राजकोट विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन...बरेली और मथुरा समेत कई स्टेशन से होकर गुजरेगी