बरेली: हल्की बारिश ने ही धाे डाले नगर निगम के दावे, जलभराव से लोग परेशान

बरेली: हल्की बारिश ने ही धाे डाले नगर निगम के दावे, जलभराव से लोग परेशान

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम का नालों की सफाई का दावा हल्की बारिश में ही बह गया। बारिश से जोगी नवादा वार्ड 48 में सड़क पर जलभराव हो गया है। इसकी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं।

बुधवार रात में बारिश के बाद जोगी नवादा में नाला चोक होने से जलभराव हो गया। गुरुवार को कुछ पानी निकला लेकिन सुबह शुक्रवार सुबह हल्की बारिश होने के बाद फिर वही हाल हो गया। मोहल्ले के इमरान ने बताया कि नाला अभी तक साफ नहीं हो पाया है। नाले में कूड़ा अटा होने से जलभराव हो गया है।

चुन्नू और मंसूर ने कहा कि पुलिया के पास नाला कूड़े से जाम हो गया है। कई बार शिकायत के बाद भी नगर निगम ने समस्या का समाधान नहीं किया। अब बारिश में हालात और खराब हो जाएंगे। अफसर और गुल्लू ने बताया कि मोहल्ले से कूड़ा उठता नहीं है और नाला कूड़े में पड़ा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: फसल का मुआवजा न मिला तो किसानों ने आवास-विकास के एक्सईएन को घेरा, धोखे का आरोप लगाकर हंगामा