बरेली: एक महीने बाद भी आवास योजना में फर्जीवाड़े की जांच अधूरी, 54 लोग पाए गए थे अपात्र...जानिए मामला

बरेली: एक महीने बाद भी आवास योजना में फर्जीवाड़े की जांच अधूरी, 54 लोग पाए गए थे अपात्र...जानिए मामला

बरेली, अमृत विचार : शीशगढ़ कस्बे में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में हुए फर्जीवाड़े की जांच एक महीने बाद भी अधूरी है। मामले की शुरुआती जांच में आवास लेने वाले 54 लोग अपात्र पाए गए थे। अब अफसर जल्द जांच कराने की बात कह रहे हैं।

21 मई को शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला अगवाड़ा में नायब तहसीलदार शिवा वर्मा, कानूनगो मुकेश कुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थलीय जांच में 10 लोग ऐसे मिले थे, जिनके खुद के आलीशान मकान बने थे। इसके बाद जांच में 44 लोग और अपात्र पाए गए थे।

शीशगढ़ में 1142 लोगों को आवास का लाभ दिया गया, इसमें भी अपात्रों को तो आवास आवंटित नहीं किए गए, इसी शक के आधार पर सभी आवासों की जांच कराने की बात कही गई थी लेकिन एक महीने बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी।

एसडीएम मीरगंज देश दीपक सिंह ने पहले बताया था कि जांच टीम चुनाव में व्यस्त है लेकिन चुनाव बाद भी जांच शुरू नहीं हुई। एसडीएम ने शुक्रवार को बताया कि वह बाहर हैं और मामले में अपडेट लेकर बताएंगे। अभी जांच शुरू नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: रोहिलखंड मेडिकल काॅलेज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस