International Yoga Day: स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनाने के साथ ही इसमें करियर भी तलाश रहे युवा

International Yoga Day: स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनाने के साथ ही इसमें करियर भी तलाश रहे युवा

बरेली, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चे हों या बड़े, सब में योग के प्रति जोश देखने को मिलता है। सोशल मीडिया के जमाने में योग को सीखने की चाह बढ़ी है। इसके साथ ही गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने वालों की डिमांड भी अब बढ़ने लगी है। युवा भी योग सीखने के अलावा अब इसे फुलटाइम कॅरियर के रूप में देखने लगे हैं।

योग भारतीय संस्कृति में पहले से ही रचा बसा है, लेकिन पिछले 10 सालों में लोगों में इसकी तरफ रुझान अधिक बढ़ा है। इसका एक सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया है। योग का प्रशिक्षण देने वाले सरकारी संस्थानों की कमी अभी भी पूरे रोहिलखंड रीजन में है। एमजेपीआरयू के पीजी डिप्लोमा इन योगा के एचओडी प्रोफेसर एके सिंह बताते हैं कि बहुत पहले से ही योग हमारी संस्कृति में रहा है। विश्वविद्यालय में 1999 से यह कोर्स संचालित है, जो बीच में पांच सालों के लिए बंद रहा, लेकिन उसके बाद फिर इसका संचालन किया जाने लगा है।

ट्यूलिया की हेल्थ वेलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षक प्रीति ने उत्तराखंड विश्वविद्यालय से योग का कोर्स किया है। वह बताती हैं कि कोर्स करने के बाद कई लोग अपना सेंटर शुरू कर लेते हैं। इसके अलावा होम क्लास भी अच्छा विकल्प है। यदि अच्छा और अनुभवी योग प्रशिक्षक है तो वह नौ हजार रुपये एक माह में एक घंटे की होम क्लास का चार्ज करता है।

विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा के योग प्रशिक्षक चंदन सिंह बताते हैं कि योग सिर्फ शारीरिक मुद्राओं तक सीमित नहीं रह जाता है। इसके तहत शारीरिक शुद्धिकरण की क्रियाएं, थेरेपी और एडवांस योग भी सिखाया जाता है। इसमें कॅरियर के लिए सबसे जरूरी कम्यूनिकेशन है। दूसरी बात अपने योग ज्ञान पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए।

कोई खोलना चाहता स्टूडियो, कोई ऑनलाइन देगा क्लास
मैंने अपने स्वास्थ्य के लिए योग को चुना था। बाद में इसमें आनंद आने लगा, क्योंकि योग से हम अपने साथ-साथ दूसरों को भी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के रास्ते पर आगे बढ़ा सकते हैं। हम सभी छात्रों ने मिलकर भविष्य में एक योग स्टूडियो खोलने की योजना बनाई है।-आभा

मेरी मां कैंसर से पीड़ित थीं तो मुझे लगता था कि बाहरी स्वास्थ्य ही नहीं आंतरिक स्वास्थ्य भी बहुत जरूरी है। मैं स्कूल स्तर से ही योग करता था, लेकिन प्रशिक्षक बनकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहता हूं। योग प्रशिक्षक के तौर पर ऑनलाइन, होम क्लास, स्टूडियो क्लास आदि ढेरों मौके हैं मेरे पास।-अतुल

मेरा खुद का बिजनेस है। योग मैंने स्वयं स्वस्थ रहने के लिए शुरू किया था। अब भविष्य में अपना योग स्टूडियो, होम क्लास जैसे अनेक विकल्प हैं। सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी योग प्रशिक्षक के तौर पर तमाम मौके हैं, जहां अपने लिए बेहतर समझूंगा, उस विकल्प को अपना लूंगा।-अमित

ये भी पढे़ं- बरेली: जंक्शन पर कुंभ और अवध असम एक्सप्रेस निरस्त होने पर कैंट स्टेशन दौड़े यात्री