बरेली: जंक्शन पर कुंभ और अवध असम एक्सप्रेस निरस्त होने पर कैंट स्टेशन दौड़े यात्री

ब्लॉक की वजह से दोनों ट्रेनों को डायवर्ट कर वाया चंदौसी गुजारा

बरेली: जंक्शन पर कुंभ और अवध असम एक्सप्रेस निरस्त होने पर कैंट स्टेशन दौड़े यात्री

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद के दुगनपुर में ब्लॉक की वजह कुंभ और अवध असम एक्सप्रेस को कैंट स्टेशन से चंदौसी की ओर डायवर्ट कर दिया गया। इसकी वजह से जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री परेशान हो गए। ट्रेन के रूट के बदलाव की जानकारी मिलने पर यात्री आननफानन में कैंट स्टेशन गए। इस दौरान ऑटो वालों ने फायदा उठाकर ज्यादा किराया भी वसूला।

रेल अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद-बरेली रेलखंड के दुगनपुर स्टेशन यार्ड में काम की वजह से 26 जून तक ब्लॉक लिया गया है। इसकी वजह से कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। बरेली जंक्शन पर 15910 अवध असम एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों को पता चला कि ट्रेन बरेली जंक्शन नहीं आएगी तो वे कैंट स्टेशन पहुंचे। इसी तरह से 12369 कुंभ एक्सप्रेस भी जंक्शन नहीं आई।

रेल प्रशासन ने यात्रियों को एसएमएस से डायवर्जन की सूचना दी थी। बरेली के अलावा रामपुर के यात्रियों को भी कैंट स्टेशन पर ही उतरना पड़ा। इसका फायदा ऑटो वालों ने उठाया और कैंट और बरेली जंक्शन के बीच का अधिक किराया वसूला। यात्रियों से 100 से 150 रुपये तक बरेली जंक्शन से कैंट स्टेशन तक का किराया ऑटो चालकों ने वसूला।

डायवर्जन के कारण यह ट्रेनें पहुंचीं लेट
रेलवे ने 26 जून तक नौ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है। इसकी वजह से 04067 दरभंगा से 90 मिनट की देरी से चलाई गई थी और बरेली जंक्शन आते-आते यह ट्रेन 10 घंटा से ज्यादा लेट हो गई। इसके अलावा 15211 दरभंगा-अमृतर तीन घंटा से ज्यादा लेट हो गई, जबकि 20506 राजधानी एक्सप्रेस को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया गया। यह ट्रेन जंक्शन पर 1 घंटा 34 मिनट की देरी से पहुंची। शुक्रवार को भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

पहले किया डायवर्ट फिर मेनलाइन से गुजारी ट्रेन
15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ को भी डायवर्ट किया गया था। जंक्शन से यात्री कैंट स्टेशन पहुंचे लेकिन ट्रेन छह घंटे से ज्यादा लेट हो गई। इस पर रेलवे ने डायवर्जन को निरस्त कर ब्रांच लाइन के स्थान पर ट्रेन मेनलाइन से ही गुजारी। हालांकि कैंट स्टेशन पर ट्रेन को ठहराव दिया गया, ताकि जो यात्री कैंट पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हों उन्हें दिक्कत न हो।

अवध असम एक्सप्रेस से भटिंडा जाना था। बरेली जंक्शन पर पर बताया गया कि ट्रेन कैंट से जाएगी इसलिए यहां दौड़कर आना पड़ा। -हसीन खान

अवध असम एक्सप्रेस से लालगढ़ जाना था। ट्रेन बरेली जंक्शन से जाती है लेकिन डायवर्जन कर दिया गया, जिसकी वजह से कैंट स्टेशन आना पड़ा।-मोईद खान

-गुवाहाटी जाना है लेकिन अवध असम एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दिया गया। बरेली जंक्शन से कैंट स्टेशन आने में ऑटो वाले ने 150 रुपये ले लिए। -सोनू कुमार

-इस तरह ट्रेन को डायवर्ट करने से दिक्कत होती है। सफर में बच्चे भी साथ हैं। जंक्शन से कैंट आने में बड़ी दिक्कत हुई।-आसिफ खान

ये भी पढ़ें- Bareilly news: बाइक और टेंपो में भिड़ंत, पांच वर्षीय बालक समेत तीन की मौत