बरेली: सत्यापन न होने से तीन महीने से नहीं बन पा रहे 550 आधार कार्ड

एडीएम प्रशासन ने सभी एसडीएम को लंबित आवेदनों का सत्यापन में तेजी लाने के दिए निर्देश

बरेली: सत्यापन न होने से तीन महीने से नहीं बन पा रहे 550 आधार कार्ड

बरेली, अमृत विचार। जिले में 550 लोगों के आधार कार्ड आवेदन के तीन महीने बाद भी नहीं बन सके हैं। सभी के आवेदन तहसीलों में लंबित हैं। एडीएम प्रशासन ने सभी एसडीएम को जल्द से जल्द आवेदन सत्यापित करने के निर्देश दिए हैं।

आधार कार्ड बनने में देरी से लोग परेशान हैं और उनके काम नहीं हो पा रहे हैं। कई महीने पहले सरकार ने व्यवस्था लागू की थी कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसे संबंधित एजेंसी, केंद्र से संबंधित तहसीलों के एसडीएम के पोर्टल पर भेजा जाता है। इसके बाद एसडीएम आवेदन का प्रिंट निकालकर क्षेत्रीय लेखपाल या कानून गो से आवेदन करने वाले के बारे में जानकारी करते हैं। 

सत्यापन के बाद आवेदन सही मिलने पर एसडीएम उसे जारी करने के लिए संबंधित एजेंसी को भेज देते हैं और कमी मिलने पर निरस्त कर दिया जाता है। लोकसभा का चुनाव की वजह से अधिकारी और कर्मचारी व्यस्त हो गए। इसकी वजह से आवेदन लंबित हो गए। एडीएम प्रशासन दिनेश ने बताया कि चुनाव की वजह से आधार कार्ड के आवेदन लंबित रह गए हैं। जल्द से जल्द लंबित आवेदनों का निस्तारण कराया जा रहा है। एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: योग शपथ में प्रदेश में रुहेलखंड विश्वविद्यालय रहा सबसे आगे