बरेली: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्षय रोगियों को वितरित किया पोषण आहार 

बरेली: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्षय रोगियों को वितरित किया पोषण आहार 

बरेली,अमृत विचार। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह ने पांच क्षय रोगीयों को गोद लिया है। गोद लिए गए क्षय रोगियों को आज पोषण आहार वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी क्षय रोगीओं से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं उन सभी क्षय रोगियों को उपचार पूर्ण करने को कहा।

उन्होंने कहा कि आपको किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होने पर आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। जब तक आपका उपचार चलेगा तब तक आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारे द्वारा पोषण दिया जाएगा। जिससे कि आप जल्द स्वस्थ हो साथ ही सरकार द्वारा उपचार पूर्ण होने तक रुपए 500 प्रति माह सीधे खाते मे भेजे जा रहे है।

डॉक्टर विश्राम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार क्षय रोग को वर्ष 2025 तक खत्म करने के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री इस बात का जिक्र अपने मन की बात कार्यक्रम में भी कर चुके हैं। इसलिए हम सब का दायित्व है कि हम सब जन सहभागिता के रूप में इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दें। उन्होंने आव्हान तरते हुए कहा कि क्षय रोगीओं को गोद लेकर पोषण आहार वितरण करने के इस कार्यक्रम मे कई सामाजिक संगठन एवं औद्योगिक क्षेत्र के लोग जुड़े हुए है और सामाजिक संगठन जुड़े जिससे कि इस रोग को खत्म करने में आसानी होगी। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ इंतजार हुसैन जिला समन्वयक निखिल बंसल एव जिला पी पी एम समन्वयक विजय कुमार उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अलीगंज थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग, भीम आर्मी ने दिया ज्ञापन