एलयू के योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के को-आर्डिनेटर की योग स्पेक्ट्रम बुक लॉन्ज, वीसी ने किया विमोचन

 एलयू के योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के को-आर्डिनेटर की योग स्पेक्ट्रम बुक लॉन्ज, वीसी ने किया विमोचन

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के को-आर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने योग स्पेक्ट्रम नामक पुस्तक लिखी। इसका विमोचन लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय द्वारा किया गया।

डॉ. यादव ने बताया कि इस पुस्तक में 32 अध्याय हैं। पुस्तक में योग की वैज्ञानिकता, समग्र स्वास्थ्य की अवधारणा, स्वास्थ्य का नियम तथा आधुनिक जीवन शैली के कारण होने वाले रोगों का योगिक उपचार का वर्णन है। इसके अतिरिक्त आसनों प्राणायामों का शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव का वर्णन किया गया है। यह पुस्तक अंग्रेजी माध्यम में है। पुस्तक के विमोचन के अवसर पर अधिष्ठाता प्रो. अशोक कुमार सोनकर, डॉ रामनरेश उपस्थित थे।