लखीमपुर खीरी: एसडीएम निघासन के खिलाफ दूसरे दिन वकीलों का धरना जारी, जमकर की नारेबाजी 

लखीमपुर खीरी: एसडीएम निघासन के खिलाफ दूसरे दिन वकीलों का धरना जारी, जमकर की नारेबाजी 

निघासन। एसडीएम की कार्यशैली के विरोध में दूसरे दिन भी निघासन तहसील के अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहा। कार्य बहिष्कार कर अधिवक्तओं ने एसडीएम दफ्तर के सामने धरना-प्रदर्शन किया और एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध पांडेय ने कहा कि एसडीएम को बिल्कुल जानकारी नहीं है, इस वजह से वह न्याय की मंशा के खिलाफ पत्रावलियों में आदेश करते हैं। सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक एसडीएम का ट्रांसफर नही हो जाता। तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अधिवक्ता सड़कों पर उतरेंगे और विरोध करेंगे। सभा को अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, रामनिवास जायसवाल, योगेश यादव, बच्चा लाल तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। धरना-प्रदर्शन में ब्रम्ह प्रकाश श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रकाश रुहेला, राम कृष्ण चतुर्वेदी, रमेश शर्मा, पंकज जायसवाल, सर्वेश गुप्ता, दिनेश कुमार वर्मा, धर्मेश यादव, सर्वेश मिश्रा आदि वकील मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: रुपये का प्रलोभन देकर किशोरी से की छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस