Kanpur News: भीषण गर्मी के चलते व्यापारी गश खाकर गिरा...मौत, पेमेंट लेने आया था, घटना से परिजन रो-रोकर बेहाल
कानपुर में गश खाकर गिरने से व्यापारी की मौत

कानपुर, अमृत विचार। भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। वहीं 47.4 डिग्री तापमान के चलते घाटमपुर में रविवार व सोमवार को मरने वालों की संख्या एक और बढ़ गई। घाटमपुर में सोमवार को कानपुर के एक व्यापारी की मौत हो गई।
व्यापारी ओवरब्रिज चौराहा के पास गश खाकर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व्यापारी को सीएचसी घाटमपुर ले गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घाटमपुर कस्बा में सोमवार को राजेश कुमार शुक्ल पुत्र भोला नाथ शुक्ला 60 निवासी सरोजनी नगर कबाड़ी मार्केट, थाना फजलगंज जो पेशे से टायर, क्लच प्लेट के थोक व फुटकर व्यापारी है। सोमवार को वसूली करने घाटमपुर आए थे। इसी दौरान घाटमपुर चौराहे पर वह गश खाकर गिर पड़े। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन उसे सीएचसी घाटमपुर ले गई। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी। फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।