मुरादाबाद : अस्पताल के टॉयलेट में फ्लश पर रखा मिला नवजात, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद : अस्पताल के टॉयलेट में फ्लश पर रखा मिला नवजात, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ रोड स्थित कोठीवाल डेंटल रिसर्च सेंटर के टॉयलेट में एक नवजात का शव फ्लश के ऊपर रखा मिला। नवजात का शव मिलने से हॉस्पिटल परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के शौचालय में जब एक महिला गई, तो उसने शिशु का शव रखा देखा उसने इस बात की जानकारी अन्य लोगों को दी।  शिशु का शव देखने के लिए मौके पर मेडिकल कालेज की छात्राओं व स्टॉफ की भीड़ जुट गई। थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए हैं।

पुलिस सीसीटीवी  की मदद से छानबीन कर पूरे मामले की जांच कर रही है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची जा रही है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: PUBG खेलने के दौरान चार दोस्तों में हुई कहासुनी, युवक को जमकर पीटा...उपचार के दौरान मौत