गंगा दशहरा: हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, पैर रखने तक की जगह नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के पावन स्नान पर्व के मौके पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हजारों श्रद्धालु तड़के से ही हरकी पैड़ी पर जुटने लगे और गंगा स्नान किया। हरकी पैड़ी पर इतनी भीड़ उमड़ी कि पैर रखने तक की जगह नहीं है।

तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने भी कनखल में गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान किया। इधर भीड़ के चलते पुलिस कर्मियों के लिए यातायात व्यवस्था बनाए रखना चुनौती साबित हो रहा है। मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन हरिद्वार हरकी पैड़ी में स्नान करने से 10 प्रकार के पापों का शमन होता है।

संबंधित समाचार