शाहजहांपुर: गला रेत कर महिला की हत्या, पति से थी अनबन...छह महीने से रह रही थी पिता के घर
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला भारद्वाजी में बृहस्पतिवार देर रात लगभग 12 बजे दो युवकों ने गला रेत कर महिला की हत्या कर दी।
वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। फॉरेंसिक टीम भी नमूने एकत्र कर ले गई है। शहर के मोहल्ला भारद्वाजी निवासी पूर्ति (24) पुत्री संजय कुमार की शादी हो चुकी थी, लेकिन बीते लगभग 6 महीने से वह पिता के साथ ही रहती थी।
मोहल्ले वालों के अनुसार उसकी पति से अनबन चल रही थी। इसी बीच गुरुवार देर रात लगभग 12:00 बजे बदमाशों ने पूर्ति को किसी तरह घर से बाहर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला के पति को हिरासत में ले लिया है। अभी तक हत्या करने वालों का पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दीवार फांदकर मकान में घुसे चोर, 16.40 लाख के जेवर किए चोरी