हल्द्वानी: कैंची मेला : भक्तों की सुरक्षा में लगेंगे एक हजार पुलिस कर्मी 

हल्द्वानी: कैंची मेला : भक्तों की सुरक्षा में लगेंगे एक हजार पुलिस कर्मी 

हल्द्वानी, अमृत विचार। कैंची धाम मेले में इस बार रिकॉर्ड भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए न सिर्फ कुमाऊं, बल्कि गढ़वाल मंडल से भी पुलिस बल बुलाया गया है। शुक्रवार (आज) को सुबह 11 बजे से डेढ़ हजार से अधिक पुलिस कर्मी और अधिकारी सड़कों पर दिखाई देंगे। पुलिस शनिवार रात 12 बजे तक तैनात रहेगी। इस दौरान भवाली से क्वारब तक कैंची धाम मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। 

डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भारी वाहनों का आवागमन शुक्रवार से ही बंद कर दिया जाएगा। जो भी वाहन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर की ओर जायेंगे, वह रामगढ़ मार्ग से गुजरेंगे। डायवर्जन और सुरक्षा के लिए 950 अधिकारी व पुलिस कर्मियों को लगाया गया। कुमाऊं मंडल के बाहर से भी मदद ली गई है।

उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले से 2 एडिशनल एसपी, 3 सीओ, 8 इंस्पेक्टर, 46 सब इंस्पेक्टर, 16 महिला सब इंस्पेक्टर, 343 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल और 12 यातायात पुलिस के जवान होंगे। जबकि रेंज से 3 सीओ, 12 इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर, 300 कांस्टेबल, 100 महिला कांस्टेबल और 26 यातायात पुलिस के लोग होंगे। इसके अलावा कुमाऊं के बाहर से 2 एडिशनल एसपी, 2 सीओ और 2 कंपनी व एक प्लाटून पीएसी को मुस्तैद किया गया है। डीआईजी ने बताया कि शुक्रवार से ही भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी जायेगी। सिर्फ आवश्यक सेवाओं के वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी।

तीन दिन तक डायवर्ट रहेंगे शहर के रास्ते
कैंची धाम मेले को देखते हुए पुलिस ने तीन दिवसीय डायवर्जन प्लान जारी किया है। शुक्रवार से डायवर्जन प्लान लागू हो जायेगा, जो रविवार तक जारी रहेगा।

पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा जाने वाले वाहन भीमताल मोड़ से वाया भीमताल होते हुए जायेंगे। इसके अलावा बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गंतव्य को जायेंगे।

रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाले वाहन पंचायत घर तिराहे से आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर, कालाढूंगी बाईपास से वाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे। भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन रामपुर रोड शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास, गौला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहे पर निकलेंगे। कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा जाने वाले वाहन ऊंचापुल, लालडांठ तिराहे से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नरीमन तिराहे पर निकलेंगे। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यात्रा रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। 

आवश्यक सेवा वाहनों से पुलिस का अनुरोध
हल्द्वानी : पुलिस ने अनुरोध किया है कि अति आवश्यक सेवा वाले वाहन स्वामी आवश्यक वस्तुओं दूध, सब्जी आदि की पूर्ति छोटे व हल्के वाहनों से करें। हल्द्वानी से कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी, काठगोदाम और रेलवे स्टेशन हल्द्वानी व काठगोदाम से शटल बस सेवा चलाई जायेगी।