वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी: केपीसीसी प्रमुख सुधाकरन ने दिए संकेत

वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी: केपीसीसी प्रमुख सुधाकरन ने दिए संकेत

वायनाड। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख के सुधाकरन ने बुधवार को संकेत दिया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट छोड़ सकते हैं। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों सीट पर जीत दर्ज की थी।

गांधी द्वारा अपने समर्थकों को धन्यवाद देने के लिए यहां आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सुधाकरन ने संकेत दिया कि वायनाड के सांसद यहां की अपनी सीट छोड़ देंगे। उन्होंने कहा, “हमें दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि राहुल गांधी, जिन्हें देश का नेतृत्व करना है, उनसे वायनाड में बने रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती।” उन्होंने कहा, “इसलिए हमें दुखी नहीं होना चाहिए। सभी को यह बात समझनी चाहिए और उसे अपनी शुभकामनाएं और समर्थन देना चाहिए।

ये भी पढ़ें। प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए होंगे रवाना