सुलतानपुर : किसी फरियादी को अनायास न करें परेशानः एसपी  

लोगों की समस्याओं का समय से करें निस्तारण, लोकसभा चुनाव के बाद पहले समाधान दिवस में लंभुआ पहुंचे एसपी

सुलतानपुर : किसी फरियादी को अनायास न करें परेशानः एसपी  

लभुआ/ सुलतानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के बाद शनिवार को थानों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। लंभुआ कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का तहसीलदार देवानंद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल चार शिकायतें आई। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया। सभी शिकायतों को तहसीलदार ने सुनकर अधिकारियों को तत्काल उसका निस्तारण करने का निर्देश दिए। चुनाव के ठीक बाद पहले समाधान दिवस होने के कारण थाने पर फरियादियों की भीड़ कम दिखाई दी।

समाधान दिवस का आवश्यक निरीक्षण करने एसपी सोमेन बर्मा पहुंच गए और उन्होंने समाधान दिवस में आए सभी प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया। कोतवाल अखंड देव मिश्र को सभी प्रार्थना पत्र के शीघ्रता के साथ निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर हम सभी थानों का निरीक्षण कर रहे हैं और समाधान दिवस की हकीकत जान रहे हैं।

एसपी श्री बर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि कोई भी फरियादी न्याय पाने से वंचित न रह जाए, इसका सभी अधिकारी विशेष ध्यान देंगे और अनायास कोई अधिकारी व कर्मचारी फरियादियों को परेशान न करें। मौके पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल समेत पुलिस के अधिकारी एवं सिपाही मौजूद थे। एसपी ने कोतवाली देहात थाने का भी निरीक्षण किया। यहां पर चल रहे समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं भी सुनीं। 

यह भी पढ़ेः सीएम योगी ने मंत्रिपरिषद के साथ की बैठक, नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश